हरिद्वार – 1 जुलाई को उत्तराखंड की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नया रिकॉर्ड बनाया। पुलिस ने एक जुलाई से लागू हुई भारतीय न्याय संहिता के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया। इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक यात्री के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया।
एसएसपी ने थपथपाई ज्वालापुर पुलिस की पीठ
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की पीठ थपथपाई है। आपको बता दें कि आज 1 जुलाई से पूरे देश में तीन नए कानून लागू हो गए। अंग्रेजों के कानून को खत्म करके भारतीय कानून बनाए गए हैं। पूरे उत्तराखंड में सोमवार को नए कानून के तहत कई मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे पहला मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह के निर्देश पर लगातार पिछले कई दिनों से पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे थे। जहां एक और लोगों को जागरूक किया जा रहा था वही मैन्युअल और वर्चुअल माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ जुड़कर एसएसपी ने उन्हें नए कानून के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार और लूटा गया माल बरामद
1 जुलाई को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक यात्री के साथ रविदास घाट पर चाकू के बल पर हुई लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया और 8 घंटे के भीतर ही वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल कर ली। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अक्षय और जानी है। दोनों आरोपी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की बाल्मीकि बस्ती के निवासी हैं। दोनों आरोपियों ने चाकू के बल पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी विपुल भारद्वाज से मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो गए थे। नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज करते ही पुलिस टीम का गठन किया गया और 8 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 1400 रुपए की नगदी और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।