हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली कोतवाली क्षेत्र स्थित धीरवाली में हुई जुड़वा बच्चियों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बच्चियों की हत्या उन्हीं की कलयुगी मां ने की थी और तीन दिन से राज छिपाए हुए पुलिस को गुमराह कर रही थी। सख्ती से हुई पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसी ने चुन्नी से गला घोंटकर बच्चियों को मार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल मूलरूप से उत्तराखंड के चंबा टिहरी गढ़वाल निवासी महेश सकलानी हरिद्वार के सिडकुल में नौकरी करता है और वर्तमान में धीरवाली में किराए पर रह रहा था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 6 मार्च को महेश फैक्ट्री में काम करने गया था। घर पर पत्नी और बच्चियों के साथ अकेली थी। पत्नी ने उसे बताया कि वो दूध लेने बाजार गई थी। वापस लौटी तो दोनों बच्चिया बेहोश पड़ी हुई है। पड़ोसियों की मदद से दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
इधर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी थी। सीसीटीवी में देखा कि जब आरोपी शिवानी बाजार गई और वापस आई, तब इस बीच कोई उनके घर नहीं आया। शव होने पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। सख्ती से की गई पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
महिला ने बताया कि वह बच्चियों के बार-बार रोने और दूध पीने से तंग आ चुकी थी गुस्से में आकर उसने पहले तो रजाई से बच्चियों को दबाकर मारने की कोशिश की लेकिन दोनों बच्चे चिल्लाने लगी इसके बाद उसने चुन्नी से बच्चियों का गला घोट दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल में पति ने कहा था कि पत्नी पर है पूरा विश्वास, वो ऐसा नहीं कर सकती …
जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान जब पति से पूछताछ की गई तो उसने बच्चियों की मौत का खुलासा करने की मांग की थी। लेकिन वो बार बार यही कहता रहा कि उसकी पत्नी पर उसे पूरा विश्वास है। उसकी पत्नी कभी ऐसा नहीं कर सकती। लेकिन जब पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया तो पति और भी ज्यादा सदमे में आ गया है।