हरिद्वार। हरिद्वार की खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश के कैंप कार्यालय पर से फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग करने वाले युवक सीसीटीवी में कैद हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो अज्ञात लोग उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय के बाहर आए और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। यह वीडियो आज तड़के यानी 26 फरवरी का बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।