हरिद्वार – मंगलौर कोतवाली पुलिस ने लड़ाई झगड़े में देसी तमंचे पिस्टल और मस्कट लहराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम बिंटु, गौरव और निशांत हैं। जिनके कब्जे देसी तमंचा, पिस्टल और मस्कट बरामद हुए हैं। मामले की विवेचना जारी है और अभी कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पुलिस के अनुसार बुधवार रात्रि को सूचना प्राप्त हुई की कुछ लड़के ग्राम उल्हेडा से खेड़ाजट जाने वाले मार्ग पर तमंचे लहरा रहे हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर टीम को भेजा गया तो उक्त स्थान पर काफी सारे युवक खड़े थे तथा आपस में झगड़ रहे थे। पुलिस को देखकर कई युवक फरार हो गए। लेकिन तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया। जिनके कब्जे से मस्कट, देशी तमंचा, देशी पिस्टल, मय कारतूस बरामद किया गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया।

नाम पता आरोपी*1- बिन्टू पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम मीरगपुर थाना देवबन्द सहारनपुर। 2-गौरव पुत्र देशराज सिह निवासी कैहडा लक्सर हरिद्वार। 3- निशांत पुत्र विनोद कुमार निवासी गनोली लक्सर हरिद्वार।

*बरादम माल*1- एक अदद देशी मस्कट मय कारतूस (बिन्टू केे कब्जे से) 2- एक अदद देशी पिस्टल (गौरब के कब्जे से)3- एक अदद तंमचा मय कारतूस (निशान्त के कब्जे से)
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः 1- उ0नि0 देवेन्द्र सिह तोमर 2-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज 3- कांनि0 तेजपाल 4 कांनि0 सिकन्दर 5- कांनि0 पंकज और 6-कांनि0 सुधीर शामिल हैं।

