हरिद्वार। उत्तराखंड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बुधवार को एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत प्रो0 पीएस चौहान के निवास पहुंचे। यशपाल आर्य ने उनकी धर्मपत्नी संतोष चौहान (पूर्व अध्यक्षा राज्य महिला आयोग) पुत्र डॉ0 मोहित चौहान, पुत्रवधु डॉ0 मनु सिंह से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। यशपाल आर्य ने कहा कि पीएस चौहान वरिष्ठ पत्रकार, विभिन्न विषयों के जानकार, सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने वाले व्यक्तित्व थे और निश्चित रूप से हमारे मार्गदर्शक के रूप में उनका हमेशा योगदान रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस को सशक्त करने में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है। साथ ही कहा कि उनकी पत्नी संतोष चौहान के राजनैतिक जीवन में भी उनका बहुत सहयोग रहा है और ऐसे बहुत ही कम व्यक्ति होते हैं।

इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, मनोज सैनी, तेलूराम, रकित वालिया, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, जतिन हांडा, पार्षद सोहित सेठी, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, दीपक राज(सोनू लाला) आदि कार्यकर्ता थे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 4 जिलों के कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार के फैसले को ध्यान भटकाने वाला बताया है। प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवैध खनन जैसी बड़ी समस्याएं व्याप्त है लेकिन सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने जैसे फैसले ले रही है। 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।