हरिद्वार – लेखपाल सिंह के आंदोलन के चलते आज शनिवार से जनपद की अभी तहसीलों में कामकाज ठप रहेगा। पीड़ित लेखपाल को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लेखपाल संघ से जुड़े संगठनों से यह एलान किया है।
तहसील लक्सर में लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान द्वारा मारपीट के विरोध में उत्तराखंड लेखपाल संघ के द्वारा बीती 18 जून से गतिमान कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अब और अधिक संगठनों के द्वारा सहयोग हेतु पत्र जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, संग्रह अमीन संघ, संग्रह परिचारक संघ, भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के द्वारा इस आंदोलन को पहले से ही समर्थन दिया जा रहा था किंतु अब चकबंदी लेखपाल/चकबंदीकर्ता संघ व उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के द्वारा भी अपने पत्र जारी करते हुए शनिवार 20 जुलाई से इस आंदोलन में प्रतिभाग करने का ऐलान कर दिया गया है।
आज शनिवार से राजस्व विभाग के अंतर्गत संपूर्ण कलेक्ट्रेट एवं जिले की समस्त तहसीलो एवं चकबंदी दफ्तर में काम ठप होने जा रहा है। उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल ने सभी सहयोगी संगठनों का आभार व्यक्त किया एवं बताया गया कि कर्मचारियों के आत्म सम्मान की लड़ाई हेतु किए जा रहे इस आंदोलन को आरोपी ग्राम प्रधान रौनिक कुमार, उसके पिता राजकुमार व उसके भाई रवि कुमार की गिरफ्तारी होने तक किसी भी सूरत में समाप्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन से क्षेत्र की जनता या काश्तकारो को जो भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व पुलिस प्रशासन का है
शुक्रवार को धरना प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला मंत्री अनुज यादव, तहसील हरिद्वार के अध्यक्ष सुभाष चौहान, तहसील रुड़की के अध्यक्ष राजेश गौतम व मंत्री प्रवीण राठौर, तहसील लक्सर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह नेगी, तहसील भगवानपुर के अध्यक्ष मनीष गुप्ता व मंत्री विनीत कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा व जिला मंत्री आलोक खरे, संग्रह अमीन संघ के जिला अध्यक्ष शशिपाल व जिला मंत्री मनोज बुड़ाकोटी, संग्रह परिचारक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान व प्रदेश महामंत्री भजन सिंह चौहान, डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष विकास रस्तोगी जिला मंत्री सन्नी यादव, चकबंदी लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं जिला मंत्री मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।