हरिद्वार – लक्सर कोतवाली पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम साहिल और शाहबाज हैं। दोनों आरोपी लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित खड़ंजा कुतुबपुर गांव के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल और बैग भी बरामद कर लिया है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि एक फाइनेंस कर्मी द्वारा दर्ज बाइक चोरी के संबंध में ई एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच शुरू हुई तो सामने आया कि गौरव कुमार निवासी सहारनपुर की बाइक चोरी नहीं हुई बल्कि उसके साथ लूट हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की सहायता से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अय्याशी और अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने फाइनेंस कर्मी की रेकी भी की थी।
गनीमत रही की छुट्टी होने के चलते वारदात वाले दिन फाइनेंस कमी के पास कैश नहीं था लेकिन फिर भी दोनों आरोपी उसकी बाइक और बाइक लूटकर फरार हो गए थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सीधा उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वारदात का खुलासा करने वाली टीम : 1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान 2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला 3- उ0नि0 नरेन्द्र सिह 4- हे0का0 विनोद कुमार 5-हे0कानि0 रियाज अली 6-हे0कानि0 पंचम प्रकाश 7-हे0कानि0 अरविन्द भाटी 8-कानि0 अमित रावत 9-कानि0 हिमांशु चौधरी 10-कानि0 विनय थपलियाल