हरिद्वार, 9 जून 2025। मानसून से पहले हरिद्वार नगर निगम द्वारा संभावित जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नाला सफाई कार्यों को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में नगर आयुक्त नंदन कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त ने चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक, गोविंदपुरी, ज्वालापुर से भगत सिंह चौक तक के नालों, BHEL मार्ग, और विवेक विहार क्षेत्र के प्रमुख नालों की सफाई प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत अधिकांश नालों की तली झाड़ सफाई पूर्ण हो चुकी है और अब तृतीय चरण का कार्य प्रगति पर है। नगर निगम द्वारा इस कार्य के लिए 75 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्स के माध्यम से तैनात किया गया है। ये कार्मिक गहराई में जमी गाद, प्लास्टिक, और अन्य रुकावटों को हटाने का कार्य कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि समयबद्ध और प्रभावी तरीके से कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि बारिश के दौरान जलनिकासी में कोई बाधा न आए।

निरीक्षण के दौरान उपनगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत और संजय शर्मा समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सफाई अभियान अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी चरणबद्ध रूप से चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि बरसात से पूर्व सभी प्रमुख नालों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि शहरवासियों को बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।
“जलनिकासी की सुचारु व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। यह अभियान जनसहयोग से और अधिक प्रभावशाली हो सकता है,” — नंदन कुमार, नगर आयुक्त