भगवानपुर, हरिद्वार। थाना भगवानपुर पुलिस ने नन्हेडा लूटकांड में शामिल एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण, निवासी हरचन्दपुर थाना मंगलौर, पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। उसे उपचार हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर रात को रुड़की पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दिनांक 06 फरवरी 2025 को नन्हेडा में हुई लूट का आरोपी अंशुल एक अन्य व्यक्ति के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर मंगलौर की ओर से भगवानपुर की दिशा में आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना भगवानपुर की पुलिस टीम सक्रिय हो गई और कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के पास संदिग्धों की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया।

कुछ ही समय में पुलिस टीम को दो संदिग्ध बुलेट पर आते दिखाई दिए। रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आड़ लेकर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल की पहचान अंशुल के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा बदमाश मौके से जंगल की ओर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा सघन कांबिंग की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, अंशुल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह नन्हेडा लूटकांड में भी शामिल था।