हरिद्वार, 16 मई 2025। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हरिद्वार पुलिस ने भारतीय सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में आयोजित इस रैली की शुरुआत रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय से हुई। रैली का समापन रानीपुर मोड़ पर हुआ।
देशभक्ति से ओतप्रोत इस रैली को एसपी क्राइम आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ आमजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में लहराते तिरंगे और गूंजते भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैली का उद्देश्य भारतीय सेना को सम्मान देना और उनके साहस, बलिदान और समर्पण को जनमानस के बीच उजागर करना था। पुलिस कर्मियों ने अनुशासन और गर्व के साथ रैली में भाग लिया, जबकि नागरिकों ने पूरे जोश-खरोश के साथ इस पहल में सहभागी बनकर देशप्रेम की मिसाल पेश की।

एसएसपी डोबाल की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा। उन्होंने कहा हमारे वीर जवानों के सम्मान में हर कदम उठाना हमारा कर्तव्य है। यह रैली हरिद्वार की जनता की ओर से सेना को सैल्यूट है।
आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने कहा कि इस रैली ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारतीय सेना के प्रति देश के नागरिकों का सम्मान अटूट है और जब भी बात देश के गौरव की होती है, हर दिल तिरंगे के साथ धड़कता है।