हरिद्वार। बाहदराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर झाल के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।