नई दिल्ली। भारत ने सोमवार तड़के जो किया वह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध की शुरुआत है। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर नौ अलग-अलग आतंकी शिविरों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की और उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद की गई जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
इस पूरे ऑपरेशन की खास बात यह रही कि इसमें राफेल, सुखोई जैसे फुल-स्केल फाइटर जेट्स के साथ अत्याधुनिक ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। वायुसेना की यह कार्रवाही इतनी सटीक और तेज़ थी कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
इंटरनेशनल मीडिया ने दिखाई ‘तबाही की तस्वीरें’
अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान एसोसिएटेड प्रेस (AP) और रॉयटर्स ने इन हमलों की तस्वीरें जारी की हैं, जो पाकिस्तान में मचे हाहाकार की गवाही दे रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं जले हुए ढांचे, मलबों में तब्दील आतंकी ट्रेनिंग कैंप और घायल आतंकियों को अस्पताल पहुंचाती एंबुलेंसें। पाकिस्तान के भीतर स्थित अस्पतालों में घायल आतंकवादियों की लंबी कतारें लगी हैं। एंबुलेंसें एक के बाद एक पहुंच रही हैं।
भारत का यह हमला सिर्फ जवाब नहीं, एक संदेश है
भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब वह केवल खामोश पीड़ित नहीं रहेगा। पहलगाम जैसे हमलों का जवाब अब दुश्मन की धरती पर दिया जाएगा — और वो भी निर्णायक अंदाज में। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ सिर्फ एक सैन्य प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ एक स्पष्ट और ठोस नीति का हिस्सा है।
पूरे देश में लहराया जोश, विपक्ष भी सरकार के साथ
इस अभूतपूर्व एयर स्ट्राइक के बाद भारत में सरकार को व्यापक जनसमर्थन मिला है। सत्ता पक्ष और विपक्ष — दोनों इस कार्रवाई के समर्थन में एकजुट नजर आए। संसद से लेकर सड़कों तक ‘जय हिंद’ के नारे गूंजे। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भारतीय वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया।
हमलों की पुष्टि आज दोपहर सेना करेगी
हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर सेना और वायुसेना की साझा प्रेस वार्ता में ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उसमें यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि कौन से आतंकी संगठनों के ठिकाने ध्वस्त किए गए और कितनी क्षति पहुंचाई गई।