रुड़की, हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के चर्चित नन्हेडा लूटकांड में शामिल एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से उस वक्त फरार हो गया, जब उसे इलाज के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी ने लघु शंका का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा दिया और मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचन्दपुर, थाना मंगलौर को भगवानपुर पुलिस ने बीती रात को ही में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल भी हुआ था, जिसके बाद उसे उपचार हेतु रुड़की अस्पताल लाया गया।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर रात खुद रुड़की पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। बता दे कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि नन्हेडा लूटकांड का आरोपी अंशुल एक अन्य व्यक्ति के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर मंगलौर से भगवानपुर की ओर आ रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुंजा बहादुरपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें आरोपी मुठभेड़ के बाद दबोचा गया।

लेकिन सुबह वो लघु शंका करने शौचालय गया। कुछ देर बाद बाहर खड़े सुरक्षा कर्मियों ने शौचालय का दरवाजा खोला तो वहां आरोपी नहीं मिला। हालांकि अब आरोपी का फरार हो जाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा