हरिद्वार – हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां 5 करोड़ की डकैती डालने वाले बदमाशों कि जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। और मामले का जल्द खुलासा हो सकता है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि डकैती डालने से पहले बदमाशों ने शोरूम की रेकी की थी।

उन्होंने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही स्थित शंकर आश्रम में कमरा भी किराए पर लिया था और तीन दिन वहीं पर रहकर डकैती डालने की योजना बनाई थी। पर इस मामले में आश्रम प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है आश्रम प्रबंधन ने बदमाशों की आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र तक नहीं लिया था। बस केवल एक मोबाइल नंबर दर्ज कराया था और वह मोबाइल नंबर भी फर्जी निकला है। यह भी सामने आया है कि बदमाश हरियाणा से भी हो सकते हैं और उन्होंने हिमाचल में भी डकैती डालने की योजना बनाई थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे।

उत्तराखंड पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने हरिद्वार पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी मामले की जान सौंप दी है। हरिद्वार पहुंचे आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने भी दावा किया था कि पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल हरिद्वार पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा हटाया जाएगा।