डेस्क। सीतापुर में देश के लोकप्रिय अखबार दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। लखनऊ बरेली हाइवे पर पहले बाइक सवार बदमाशों ने राघवेंद्र वाजपेई की बाइक पर चलते हुए पीठ पर गोली मारी। जब वो नीचे गिर गए तो उनके सिर से सटाकर गोली मारी गई। हत्याकांड से पहले उन्हें एक फोन कॉल आया था और राघवेंद्र बाइक लेकर घर से निकले थे। जानकारी के मुताबिक महोली कस्बा के मुहल्ला विकास नगर के राघवेंद्र वाजपेयी पुत्र महेंद्र वाजपेयी दैनिक जागरण के तहसील संवादसूत्र के रूप में कार्यरत थे। शनिवार की दोपहर तीन बजे राघवेंद्र बाइक से सीतापुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर इमलिया सुल्तानपुर के हेमपुर ओवरब्रिज पर बदमाशों ने राघवेंद्र का घेराव कर लिया।
धान खरीद में उजागर की थी गड़बड़ी। राघवेंद्र ने धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर पिछले दिनों कई खबरें प्रकाशित की थी। जिसकी जांच चल रही थी। जांच में गड़बड़ी की भी पुष्टि हुई थी। इसके अलावा जमीन खरीद में स्टांप ड्यूटी की चोरी को उजागर किया था। घटना के पीछे इन पहलुओं पर भी चर्चाएं आम हैं।
चर्चा है कि राघवेंद्र के मोबाइल पर घटना के कुछ देर पहले किसी का फोन आया था। इसके बाद राघवेंद्र बहुत ही जल्दबाजी में बाइक लेकर घर से निकल लिए थे। पुलिस ने राघवेंद्र का मोबाइल लेकर छानबीन शुरू कर दी है। गोली लगने के बाद राघवेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया। यहां एएसपी डा. प्रवीण रंजन, सीओ सिटी अमन सिंह, सीओ महोली विशाल गुप्ता, तहसीलदार विनोद सिंह के साथ ही नगर कोतवाली, महोली व इमलिया थाने की पुलिस पहुंच गई।