देहरादून। देर रात डोईवाला क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दून अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल ही में दून अस्पताल फायरिंग कांड में शामिल आरोपी डोईवाला क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो बदमाशों को लगी, जबकि तीसरा साथी जंगल की ओर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर जंगलों में फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, एक स्कूटी और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान की जा रही है, दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।

