हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम बुधवशाहीद व ग्राम शाहीदवाला ग्रंट एवं ग्राम बुग्गावाला व ग्राम हरिपुर टोगिया सौंदर्यकरण कार्य में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से विभिन्न सड़को का इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़को का उद्धघाटन किया। इस अवसर विधायक इंजी रवि बहादुर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता में हैं। वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए भी तैयार रहते हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गो को दुरस्त कराया जाएगा।

इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलजीत सिंह, प्रधान शुभम चौहान, अशोक सैनी, संजय सैनी, मोहित चौहान, आदेश कटारिया, मुन्नीलाल, प्रधान लोकेश कुमार, डॉ जसवंत राठौर, मिथुन राठौर, मुसर्रफ अली, शाहिद अली, बबलू, भगत, रोहित, तनवीर कुरैशी और अफजल अली आदि लोग मौजूद रहे।