हरिद्वार, संवाददाता। फरीदाबाद के ग्राम भूपानि स्थित सतयुग दर्शन ट्रस्ट के ओर से विश्वस्तरीय निष्काम सेवा अभियान की शुरुआत की गई। संगठन से जुड़े लोगों नेरविवार को हरिद्वार की चंडीघाट बस्ती में सैकड़ों लोगों को भोजन, कपड़े और आर्थिक सहायता राशि वितरित की। समिति के सभी सदस्यों सहित समाज के सम्पन्न व्यक्तियों से, अपनी एक महीने की आय को जुलाई माह में बेसहारा लोगों को भोजन-कपड़ा और कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की थी। अपील के मध्यनजर मानवता के कल्याण हेतु हरिद्वार सहित देश-विदेश के कई भागों में समिति से जुड़े लोगों द्वारा जरूरतमंद लोगों को गली, मोहल्ले व विभिन्न गाँवो से खोज-खोज कर भोजन, कपड़े व कुछ धनराशि प्रदान की गई।

सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि0) के प्रवक्ता ने बताया कि जनसेवा की इस लहर में केवल ट्रस्ट के सदस्य ही नहीं अपितु कोई भी भाग ले सकता है और अपने घरों अथवा तिजोरियों में पड़ी दीन-दुखियों की अमानत को, उन तक सही सलामत पहुँचा कर, ईश्वर की शुभाषीष प्राप्त कर सकता है। वेद-शास्त्रों के अनुसार इंसान की आय का दसवाँ भाग, जो समाज के दुखी सदस्यों की अमानत के रूप में हर किसी के घर में पड़ा है, उसको समय-समय पर उन तक पहुँचा देने में ही अपना व सबका कल्याण समझो। यही मानव-धर्म कहता है। अत: इस धर्म अनुसार भूल कर भी उनकी अमानत मे ख़्यानत नहीं करनी। हमारा प्रयास तो इस तरह चल रहा है की हरिद्वार शहर का कोई भी योग्य बेसहारा परिवार हमारी नजर से न छूट जाए। वैश्विक स्तर पर लाखो जरूरमंदों तक उनका हक पहुँचाने का प्रयास हो रहा है। कहा कि जो आनन्द इस तरह दूसरों के हित के निमित्त अपने स्वार्थ का त्याग करने से हमे मिल रहा है वह कदाचित् अर्जित सम्पत्ति या धन-धान्य अथवा अन्य संसाधनों का स्वयं उपभोग करने से कभी प्राप्त नहीं हो सकता।

