अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, 20 जून। श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टांटवाला गांव के पास गंगा नदी के किनारे नहाते समय एक युवक के डूब जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह ग्राम टांटवाला निवासी अकबर (20 वर्ष), पुत्र मुस्तफा, अपने भाई के साथ गंगा नदी में नहाने गया था। इसी दौरान नहाते समय वह गंगा के तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत थाना श्यामपुर को सूचना दी गई, जिस पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए कंट्रोल रूम और जल पुलिस को भी अलर्ट किया गया। मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल बचाव कार्य में जुट गईं। पुलिस के अनुसार, गंगा का बहाव तेज होने के कारण अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोका गया है। सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि यह क्षेत्र गर्मियों में नहाने और स्नान करने के लिए लोगों की पसंद बना रहता है, लेकिन गंगा के तेज बहाव को नजरअंदाज करना कई बार हादसों की वजह बन जाता है। फिलहाल SDRF और जल पुलिस की संयुक्त टीम आवश्यक उपकरणों के साथ सर्च अभियान में लगी हुई है। प्रशासन ने लोगों से गंगा नदी में सावधानीपूर्वक स्नान करने और चिन्हित घाटों पर ही जाने की अपील की है।