हरिद्वार, 7 जुलाई। सिडकुल थाना क्षेत्र सोमवार को उस समय सनसनी मच गई, जब एक सनकी युवक ने बीच सड़क पर एक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान हंसिका यादव हाल निवासी निवासी नवोदय नगर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका और आरोपी युवक के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन हाल के महीनों में दोनों के बीच अनबन हो गई थी। इसी वजह से बातचीत बंद हो गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने धारदार चाकू से सरेराह हंसिका की गर्दन रेत दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।