हरिद्वार, 27सितंबर। लक्सर और रायसी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर रायसी मार्ग पर रेलवे ट्रैक पर एक क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मुंडाखेड़ा फाटक से 500 मीटर दूरी पर पहुंची और बरामद शव को कब्जे में लिया। मृतक के शरीर में जगह जगह चोटें और दोनो टांगे कटी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान 20 वर्षीय अर्चित पुत्र संजय निवासी अकोढा के रूप में हुई। रात को ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
युवक की मौत क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।