लक्सर, 06 दिसंबर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव नजदीक आते ही दावेदारी का दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने ज्योति प्रसाद गैरोलाको हरिद्वार जिले का प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है। ऐसे में दावेदारों की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। भाजपा नेता शिवम कश्यप ने लक्सर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कई बड़े नेताओं को आवेदन देकर टिकट मांगा है।
लक्सर स्थित अपने निवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान शिवम कश्यप ने एक बार फिर से अपनी दावेदारी पेश की। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से भाजपा में रहकर पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ा रहे हैं। पार्टी का सच्चा सिपाही होने के नाते लगातार जन सेवा के कार्य भी कर रहे हैं। यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो निश्चितए रूप से वह निकाय चुनाव जीतकर लक्सर का चहुमुखी विकास करेंगे। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनवाई।
इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता साधुराम वर्मा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर शुभकामनाएं दी और पीएम मोदी और उनकी नीतियों को इसका श्रेय दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासन वाल पार्टी है और उनके लिए चुनाव में केवल कमल का फूल ही प्रत्याशी होता है। पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसे चुनाव जिताने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे और जीत दर्ज कराएंगे।