हरिद्वार, 28 सितंबर। हरिद्वार में वन विभाग की टीम ने एक वन तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन तस्कर के पास से वन विभाग को एक गुलदार की खाल भी बरामद हुई है। मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की संयुक्त टीम ने आरोपी जसपाल को चंडी घाट से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। आरोपी जसपाल उत्तरकाशी जनपद का रहने वाला है और पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाहर से गुलदार की खाल लेकर आया था।
वन विभाग की हरिद्वार रेंज के रेंज ऑफिसर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी तस्कर बाहर से गुलदार की खाल लेकर हरिद्वार पहुंचा था। बेचने के इरादे से हरिद्वार पहुंचे तस्कर को पहले ही चंडी घाट के पास से दबोच लिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी वन से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है और आगे भी इस केस में कार्रवाई की जाएगी। आरोपी का पूरा अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
इस पूरे ऑपरेशन में शामिल वनकर्मी …….
1.पंकज ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी, श्यामपुर रेंज,
2.शैलेन्द्र सिंह नेगी वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार, हरिद्वार,
3.राजकुमार वन दरोगा,
4.विनिता पाण्डेय वन दरोगा,
5.अजीत सिंह वन रक्षक,
6.गौतम भारती वन रक्षक,
6.ललित वन रक्षक,
7. राहुल नेगी, वन रक्षक आदि वन कर्मचारी सम्मिलित रहे।