हरिद्वार – हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। वारदात में शामिल चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। एक दिन पहले मेहराज नाम का आरोपी पहले की गोली लगने के बाद जेल जा चुकी है। मुठभेड़ के दौरान उसे पुलिस की गोली लगी थी।
दरअसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित लिब्बरहेडी गांव में बीती 4 सितंबर को मुकेश नाम के व्यापारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। हथियारबंद बदमाश में रखा सारा सोना चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए थे। सफलता हासिल करते हुए 2 दिन पहले पुलिस से मुठभेड़ के दौरान लूट की वारदात में शामिल उत्तर प्रदेश के मेहराज नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था।
सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपियों के कब्जे से लूट गया सारा माल भी बरामद कर लिया गया। दस लाख की कीमत के सोने चांदी के अलावा पचास हजार की नकदी बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाशों का नाम और पता – 1- दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मु0नगर उ0प्र0 (अनपढ़)2- रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)3- सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोत0 मंगलौर जिाला हरिद्वार (पांचवी पास)4- महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)
खुलासे में शामिल पुलिस टीम – 1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार2- उ0नि0 रफल अली 3- उ0नि0 नवीन चौहान4- उ0नि0 रघुवीर रावत5-हे0कानि0 248 शूरबीर6-कानि0 360 अरुण चमोली7- कानि0 1480 राजेश देवरानी8- कानि0 1567 विनोद वर्तवाल