अनिल शर्मा।
लालढांग, हरिद्वार। ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के पंचायत घर पर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु पिछले दो माह से महिलाओं को उद्यमिता एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मुंज घास से टोकरी आदि बनाए जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था।

दो माह प्रशिक्षण के उपरांत बुधवार को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने पर लाभार्थियों को धन्यवाद किया गया। इस कार्य की बढ़ चढ़कर किए जाने पर निवेदन किया गया ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी द्वारा जिला उद्योग केंद्र के इस अंतिम छोर के क्षेत्र के चयन किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए आगे भी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को इस क्षेत्र में चलाई जाने हेतु निवेदन किया गया।

लाभार्थियों से अनुरोध किया गया कि आपके द्वारा लिए गए इस प्रशिक्षण को आप स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम बनाकर स्वरोजगार की दिशा में एक उदाहरण पेश करें। अन्य लोगों को भी इस तरह के स्वरोजगार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार को अपनाए जाने के लिए प्रेरित करें।

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूनम द्विवेदी, मिथलेश देवी, रीता देवी, सोनिया देवी, पूजा देवी, मिथलेश देवी, सोनिया, पूजा, रूपा देवी और काजल आदि महिलाएं उपस्थिति रही।