हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित इक्कड़ कलां गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का सच सामने आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर विवाहिता की मौत की पुष्टि हुई तो पथरी थाना पुलिस हरकत में आई। तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम गोविंद कुमार है जो रुद्रपुर में जेई के पद पर तैनात है।

बता दे कि दो दिन पहले इक्कड़ कलां गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि हीटर की गैस निकलने के कारण उसका दाम घट गया और उसकी मौत हो गई थी। लेकिन मृतका के परिजन इस बात से इनकार करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया की गला दबाकर हत्या की गई है। तत्काल पथरी थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और जहां शुरू की।

पुलिस ने आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि मृतका अपने परिजनों के संपर्क में ज्यादा रहती थी। इक्कड़ कलां गांव में घर बनाने के बावजूद भी मृतका अपने मायके आया जाया करती थी। वो बार बार अपने पति पर परिजनों से दूर रहने का दबाव बनाया करती थी। शनिवार को आरोपी अपने घर आया और पत्नी से उसका झगड़ा हो गया।गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला दबा दिया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से सीधा उसे जेल भेज दिया गया है।