हरिद्वार – हरिद्वार स्थित BHEL फैक्ट्री में हुई एक करोड़ की चोरी का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी की वारदात में शामिल तीन शातिर चोरों और 1 कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की कीमत का माल भी बरामद किया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि BHEL में हुई चोरी के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुशील, मोहन और सुंदर ने महंगी धातु चोरी की और नाले के रास्ते फैक्ट्री से बाहर निकालकर ज्वालापुर के कबाड़ी शाहनवाज को बेच दिया।
एसएसपी ने यह भी बताया कि तीनों आरोपी अपने महंगे शोक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते हैं। BHEL में चोरी के पैसों से उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी भी खरीदी थी। आज तीनों आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ही पुलिस की हत्थे चढ़ गए। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य कई आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों के नाम और बरामद माल का विवरण :
1- सुशील पुत्र इसम सिंह निवासी पठानपुरा थाना झिझांणा जनपद शामली उ.प्र. (आठवीं पास)2- मोहन पुत्र ब्रहमनाथ कश्यप निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक नागल सहारनपुर (अनपढ़)3- सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह जाटव निवासी पट्टी खादर थाना मण्डी धनोरा अमरोहा उ.प्र. (बीए पास)4- शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन निवासी मौहल्ला चौहानान थाना ज्वालापुर हरिद्वार (अनपढ़)
बरामद माल का विवरण-1- धातु की सिल्लियां- 07 बोरे2- धातु का गला हुआ कबाड- 07 बोरे 3- महिन्द्रा स्कारपियो- 01*नोट-* बरामद बोरों का कुल वजन – 768 किलो
पुलिस टीम का विवरण-1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह2- निरीक्षक ऐश्वर्यपाल (प्रभारी सीआईयू हरिद्वार)3- व.उ.नि. नितिन चौहान4- उ.नि. अमित नौटियाल5- कां. अमित राणा6- कां. प्रेम दानू7- कां. संजय रावत8- कां. दीप गौड 9- कां. विवेक गुसांई 10- कां. 1158 राजेन्द्र रोतेला11- हे.कां. वसीम (सीआईयू हरिद्वार)12- कां. उमेश (सीआईयू हरिद्वार)