हरिद्वार – 13-सितम्बर-2024 दिन शुक्रवार विक्रम संवत 2081(शरद ऋतु) (कालयुक्त संवत) शकसंवत 1946 सूर्योदय 05:55 सूर्यास्त 18:40 सूर्य- राशि (सिंह) दक्षिणायन
एकादशी (पद्मा एकादशी) व्रत कल शनिवार को रहेगा।
मित्रों आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष कि दसमी तिथि है आज का नक्षत्र पूर्वाषाढा है आज चन्द्रमा धनु राशि में है आज दिशाशूल :- पश्चिम दिशा शा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो जौ का सेवन करके ही चले। जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का राहुकाल 10:40 से 12:10 तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करे!
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-यह समय अपने कार्य क्षेत्र को दिशा या बदलाव देने का उचित समय है। कुछ समय से आप अस्थिरता को महसूस कर रहे है। नए और जोश भर देने वाले अवसर आज आपके सामने आ सकते हैं। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं। सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-दूरस्थ परिचितों से अच्छी सूचना मिलने का योग है। आज आपका रुझान अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगा। आप घर वालो के साथ धार्मिक कार्यों में मन लगायेंगे। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आज पड़ोसियों के बीच आपका मान–सम्मान बढ़ेगा। परिवार के किसी सदस्य सेहत को लेकर संवेदनशीलता की भावना मन में रहने के कारण तनाव और चिंता होगी। खानपान व दिनचर्या संतुलित रखें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आ सकता है। सफलता आपके कदम चूमेगी। कारोबारियों को धन का निवेश बहुत सोच-समझकर करना होगा। बड़ी रकम किसी को उधार देने से बचने की जरूरत है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे। सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा। शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा। परिवारिक कारणों के कारण मन चिंताग्रस्त रहेगा।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। आज हर काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। तनाव कम होगा, मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं। लंबे समय से किसी बात को लेकर आप चिंतित थे तो आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने उत्साह में वृद्धि होगी। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जो की आपके भले के लिए हैं। इसके कारण आपको परेशान नहीं होना चाहिए।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आप आज परिस्थितियों को अपने अनुकूल महसूस करेंगे, आप महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्य को लेकर चिंतित रहेंगे। जीवन साथी अथवा बिजनेस पार्टनर की कहीं बात मन को ठेस पहुंचा सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य से पारिवारिक बिजनेस में आज आपको लाभ हो सकता है। कुछ बातों को इग्नोर करके आज आप समस्याओं को खत्म करने की तरफ ध्यान दें। राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में नए संपर्क बनेंगे।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-ग्रहों की स्थिति के अनुसार जीवन में अचानक लाभ के योग बनते हैं। जिसमें आप सूझबूझ से मौके का फायदा उठाएं। राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग। कार्यक्षेत्र में भी अधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। भाइयों और परिवारजनों का साथ आत्मविश्वास में बढ़ोतरी पैदा करेगा। कुछ समय मनोरंजन वाले कामों में व्यतीत करें। पुराने मित्रों से बातचीत से मन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन रह सकती है, जिससे मनोबल और दृढ़ता में कमी आएगी। कहीं भी व्यर्थ धन ख़र्च करने से बचना अच्छा रहेगा। धन से जुड़े कोई भी लेन देन में असावधानी न बरतें और परिचित हो या अपरिचित सबसे सावधान रहें। यह समय किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त हैं। स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। बेवजह की यात्रा को टाले।
https://chat.whatsapp.com/D5Vl0Q22Cfb6IsRRhUAOhP
अगर आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर एस्ट्रोलॉजर अवनीश शर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर बात करना चाहते हैं, अपनी नई जन्मपत्रिका बनवाना चाहते हैं या अपनी जन्मपत्रिका दिखाकर उचित सलाह चाहते हैं, तो आप बात करें या वाट्स अप कर सकते हैं।
लैब टेस्टेड सर्टिफिकेट के साथ सभी प्रकार के राशीरत्न, अभिमंत्रित यंत्र, रुद्राक्ष एवं माला इत्यादि उपलब्ध हैं। कोरियर द्वारा भेजने की सुविधा।
पंडित अवनीश शर्मा ज्योतिषाचार्य 9219182270
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आज आपके दिमाग में निरंतर नयी योजनायें आती रहेंगी। आप उनके बारे में बहुत आसानी से सोच भी पायेंगे और उन्हें कार्यान्वित भी कर पायेंगे। परिवार वाले आपकी बातों को अनसुना करेंगे। किसी बात को लेकर मन में बेचैनी और उदासी रह सकती हैं। आप लक्ष्यों पर से ध्यान नहीं हटाएं और कड़ी मेहनत करना जारी रखें। स्नेहीजन के साथ हुई भेंट अथवा बातचीत से आपका मन प्रसन्न होगा। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-अपने आपको व्यस्त रखने का प्रयास करें। कुछ सकारात्मक बदलाव करके दिन को बेहतर बना सकते हैं। धन लाभ के योग हैं। परिस्थिति इतनी बुरी नहीं जितना आप सोच रहे हैं। जमीन जायदाद व वाहन को लेकर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें क्योंकि कुछ अकस्मात खर्चे आने की संभावना है। योजनाओं को क्रियान्वित होने में भी कुछ परेशानियां आएंगी।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। व्यापार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। अपने दिल के करीबी लोगों को समय देना न भूलें। आपको अपने किसी खास की आर्थिक रूप से मदद करनी पड़ सकती है। लंबी दूरी की यात्रा का विचार अभी त्याग दें।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-व्यर्थ की यात्रा धन हानि और परेशानी पैदा करेगी। पुरानी घटनाओं को लेकर मन में भावुकता रहेगी। मित्रों द्वारा की गई व्यर्थ की बातों से मन में झुंझलाहट पैदा हो सकती है, जरूरत है बातचीत में गरिमा बनाये रखने की। आज आप कुछ विशेष कार्य को पूरा करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें रुकावटें उत्पन्न हो सकती हैं। थोड़ा हौसला रखने पर काम आखिरी वक्त तक संपन्न होने की संभावना होंगी। ग्रह स्थितियां आप के पक्ष में हैं।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आपके खास प्रियजन आपको अनदेखा कर सकते हैं। मन में भावुकता रहेगी। आज किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। आप अपने स्पष्ट विचारों से अपने परिवार जनों को संतुष्ट करेंगे। आज आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे। यह समय किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त हैं। भाइयों और परिवारजनों का साथ आत्मविश्वास में बढ़ोतरी पैदा करेगा। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
https://chat.whatsapp.com/D5Vl0Q22Cfb6IsRRhUAOhP
श्री हनुमंत धाम साई शनि मंदिर” लक्सर
पं अवनीश शर्मा (ज्योतिषाचार्य) 9219182270