हरिद्वार,19 नवंबर। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अपहरण और जालसाजी के मुकदमे में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ CRPC 82 की कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किया। आरोपियों के घरों के बाहर ढोल बजाकर मुनादी कराई और आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी भी दी।
आरोपी जगजीवन राम और रोहित सगे भाई हैं। दोनों पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहे हैं। नकेल कसने के लिए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से CRPC 82 का नोटिस प्राप्त किया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट खुद आरोपियों के कनखल और टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। ढोल बजाकर मुनादी कराई गई। साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए चेतावनी भी दी गई।