देहरादून – उत्तराखंड शासन राज्य में छह आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। ट्रांसफर लिस्ट में 2021 और 2022 बैच के 6 नए आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। सभी अधिकारियों को नवीन उत्तराखंड में ही नवीन तैनाती दी गई है। शासन ने जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए उनमें जार वरुणा अग्रवाल सयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है। आशीष कुमार मिश्रा को सयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया। गयासु अनामिका को सयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया। दीपक राम चंद्र सेठ को सयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी में तैनाती मिली है। जबकि राहुल आनंद को सयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया गया। आशिमा गोयल को सयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल बनाया गया। मंगलवार को शासन ने सभी अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है।
अल्मोड़ा की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर बनाया गया है। पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है। इन तीन के अलावा आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी बनाया गया। आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया है। आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल बनाया गया है। ये तीनों आईएएस अधिकारी वेटिंग में थे और नवीन तैनाती का जिन्हे इंतजार भी था।