हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक शादी समारोह के दौरान खुलेआम असलहे से फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन वायरल होने के बाद अब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।
वीडियो में युवक जिस प्रकार से हथियार का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग करता नजर आ रहा है, वह कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
एसएसपी डोबाल ने बताया कि वीडियो की पुष्टि की जा रही है और इसमें दिख रहे युवक की पहचान कराई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी युवक हर्ष फायरिंग में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर युवकों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थानों या सामाजिक आयोजनों में हर्ष फायरिंग करना गैरकानूनी है और इससे जानमाल की हानि का खतरा बना रहता है। पुलिस कप्तान ने आमजन से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।