नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बुधवार देर शाम माहौल तनावपूर्ण हो गया। गुस्साए लोगों ने मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों को नुकसान पहुंचाया और कई जगह मारपीट की। पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज किया।
शाम को किशोरी से दुष्कर्म का मामला जैसे ही कोतवाली पहुंचा, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता वहां जमा हो गए। घटना की खबर फैलते ही मल्लीताल बाजार में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्साई भीड़ ने मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों की दुकानों पर हमला बोल दिया। कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और कुछ दुकानदारों से मारपीट भी की गई। गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में कुछ लोगों ने घरों में घुसकर हमला करने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।स्थिति को बिगड़ता देख मल्लीताल से तल्लीताल तक दुकानें बंद हो गईं। देर रात तक कोतवाली के बाहर प्रदर्शन जारी रहा। हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी को बाहर निकालने की मांग की और पुलिस के खिलाफ भी नारे लगाए।
प्रशासन की स्थिति पर निगरानी:
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बल मंगाया गया है।
पुलिस का अपील:
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून हाथ में न लेने की अपील की है। शहर में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।
#नैनीताल दुष्कर्म केस, नैनीताल हिंसा, मल्लीताल बाजार तोड़फोड़, नैनीताल में तनाव, किशोरी से रेप की घटना नैनीताल, नैनीताल में पुलिस लाठीचार्ज, हिंदू मुस्लिम झड़प नैनीताल, नैनीताल दंगा न्यूज़, उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़, #नैनीताल रेप केस अपडेट