लक्सर, हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के दाबकी महेश्वरी गांव में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब एक बजे एक ग्रामीण के घर में विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। अचानक घर के मुख्य दरवाजे के पीछे इतने बड़े मगरमच्छ को देख परिवार के होश उड़ गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते मगरमच्छ घुसने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी गुरजंट सिंह अपनी टीम के साथ रात्रि लगभग 2 बजे मौके पर पहुंचे। रात के अंधेरे और मगरमच्छ के बड़े आकार के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने कड़ी मशक्कत और सावधानी के साथ मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

गांव में इस अप्रत्याशित घटना से लोग काफी देर तक चर्चा करते रहे। ग्रामीणों ने गुरजंट सिंह और उनकी टीम के साहसिक कार्य की जमकर सराहना की और दिल से आभार जताया।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात का समय होने और मगरमच्छ के आकार के कारण यह बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी टीम के गुरजंट सिंह और साथियों ने साहस और सतर्कता से इसे सुरक्षित पकड़ लिया। वन्यजीवों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों से अपील है कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

वहीं इस घटना के बाद से गांव में दहशत के साथ-साथ राहत का माहौल है कि समय रहते वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी भी अनहोनी को टाल दिया।