हरिद्वार – कोलकाता में हुए रेप कांड के बाद पूरे देश भर में आक्रोश है। आज हरिद्वार के जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इतना ही नहीं समस्त ओपीडी ठप कर हाथो में काली काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की गई और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की गई।
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर स्वाति ने कोलकाता रेप कांड की कड़ी निंदा की और देश में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार से कोलकाता घटना के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने ये भी कहा कि कोलकाता रेप के आरोपी ही नहीं बल्कि देश में उन सभी आरोपियों को फांसी होनी चाहिए जिन्होंने इस तरह के जघन्य अपराध किए हैं।

डॉक्टर निशात अंजुम ने देश में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग भी दोहराई और कहा कि अब देश में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने ही चाहिए। जब तक डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी तब तक डॉक्टर अपने मरीजों को बेहतर इलाज नहीं कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने रेप कांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग दोहराई।

बता दे कि जिला अस्पताल हरिद्वार जनपद का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है और ओपीडी ठप होने के बाद इलाज कराने आए मरीज परेशान दिखाई दिए और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।