हरिद्वार,16 नवम्बर। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कनखल थाना पुलिस ने शनिवार रात शराब के ठेके के आसपास छापेमारी की और खुलेआम सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान भी काटा गया और हाथ में चालान थमाकर फोटो सेशन भी कराया गया। इतना ही नहीं भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इसके अलावा पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की एल्कोहल मीटर से जांच भी की।
बता दें कि देहरादून में हुए सड़क हादसे के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरिद्वार जनपद में भी ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में कनखल थाना, हरिद्वार कोतवाली और श्यामपुर थाना पुलिस के अलावा सीपीयू कर्मियों ने भी शनिवार रात बड़ा अभियान चलाया। श्यामपुर थाना पुलिस ने 35 और कनखल थाना पुलिस ने 22 शराबियों को पकड़कर सबक सिखाया।
“सड़क किनारे खुलेआम शराब पीने वाले 22 लोग गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपियों का चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। …. मनोज नौटियाल, कनखल थाना प्रभारी”