हरिद्वार। उत्तराखंड के लिए कबड्डी के क्षेत्र से गौरवपूर्ण खबर सामने आई है। राज्य के चार युवा खिलाड़ियों का चयन दिसंबर में बहरीन में प्रस्तावित युवा एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के लिए तैयार की जा रही भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर हेतु हुआ है। यह शिविर जल्द ही आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देशभर से चुनिंदा प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया है।

उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में दो बालक और दो बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। बालिका वर्ग से हरिद्वार की भूमिका और खुशी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। भूमिका रेडर की भूमिका निभाती हैं, जबकि खुशी राइट कवर पर खेलती हैं। बालक वर्ग से दीपांकर मंडल (उधम सिंह नगर) ऑलराउंडर के रूप में और राहुल सिंह (बागेश्वर) लेफ्ट कॉर्नर पोजिशन पर खेलते हैं।

महेश जोशी ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन हाल ही में हरिद्वार में आयोजित प्रथम अंडर-18 राष्ट्रीय युवा कबड्डी चैंपियनशिप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। कबड्डी संघ के सचिव चेतन जोशी ने भी बताया कि इन चारों खिलाड़ियों ने देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहन देने वाली है।

इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर राज्य के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, उपाध्यक्ष मेजर सिंह, सचिव चेतन जोशी समेत दिनेश कैंतुरा, मनोज नेगी, विमल डबराल, ऋषिपाल सिंह, सतीश बलूनी, नितिन राठी, आशीष कुमार, गौरव उपाध्याय, गजेन्द्र सिंह, अंजेश कुमार, रवि कुमार, नरेन्द्र सिंह रौथाण, एल.एन.एस. राणा, किशन डोभाल, परमवीर सिंह, गणेश धपोला, सुमित कुमार सहित कई खेलप्रेमियों ने चारों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

