हरिद्वार, 10 नवंबर। किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी हरिद्वार के ही रहने वाले हैं। एक किशोरी को पिछले दो सालो से ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते चले आ रहे थे। पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले बनाई अश्लील वीडियो और फिर किया गैंगरेप –
किशोरी को अश्वील वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर करीब ढाई साल तक उसके साथ दुष्कर्म-अप्राकृतिक कुकर्म किया जा रहा था। जिस बिल्डिंग में गैंगरेप हुआ पुलिस ने बिल्डिंग स्वामी की भूमिका को लेकर छानबीन कर रही है।
बीते गुरुवार देररात एक महिला ने अपनी बेटी के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। आरोप लगाया था कि 4 नवंबर को उसकी बेटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उसकी बेटी की जान बच गई थी। बेटी ने जब आपबीती बताई तो उनके भी होश उड़ गए। आरोप लगाया कि पांच फरवरी 2022 को बेटी की मुलाकात गौतम उर्फ इलु पुत्र कृष्ण कुमार से हुई थी। आरोप था कि अगले दिन सरेराह मिले गौतम ने उसकी बेटी को किताब लेने के बहाने रोक लिया था। उसके बाद अगले दिन किताब देने के बहाने संजू छल्ले वाले की बिल्डिंग में बुलाकर बेटी को डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए थे।
इसके बाद उसने और उसके दोस्तों विनीत वैभव और प्रियांशु ने भी पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। पिछले कई दिनों से दुष्कर्म किया जा रहा था। शिकायत पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से सीधा होने जेल भेज दिया गया है।