हरिद्वार, 27 अक्टूबर 2025। महापर्व छठ पूजा पर नगर निगम हरिद्वार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे शहर में युद्धस्तर पर सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की है। नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में घाटों से लेकर मुख्य मार्गों तक निगम की टीमें लगातार सफाई अभियान चला रही हैं।सोमवार सुबह से ही हर की पैड़ी, सुभाष घाट और संजय पुल क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान आईटीसी के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, विशेष सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल और मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा ने किया। आईटीसी की ओर से डॉ. पंत व टीम ने सहयोग दिया।

आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए निगम ने रात्रिकालीन ड्यूटी में भी पशु पकड़ने वाली टीम तैनात की है। 8 से 10 पशुओं को प्रतिदिन पकड़कर शीतला माता गौ सेवा सदन ट्रस्ट भेजा जा रहा है।

सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के निर्देशन में पथ प्रकाश टीम ने घाटों पर लाइटों की जांच कर खराब लाइटें बदलीं। वहीं दुकानदारों को कंपोस्टेबल बैग वितरित किए गए ताकि घाटों पर स्वच्छता बनी रहे। उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने कहा, “नगर निगम का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रकाशित वातावरण मिले, ताकि वे निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।”

निगम के अधिकारियों ने नागरिकों व श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे छठ पर्व पर घाटों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

