हरिद्वार – मुजफ्फरनगर नगर से 5 दोस्त आज पार्टी करने मंगलौर पहुंचे। गंगनहर में नहाते समय एक युवक गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को गंगनहर से खोज निकाला। बरामद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आज मुजफ्फरनगर जिले के सोहनीवाला गांव के पांच दोस्त पार्टी करने के लिए निकले और मंगलौर कोतवाली क्षेत्र पहुंच गए। पार्टी के दौरान पांचों दोस्त नहाने लगे और मोनू पुत्र सुरेंद्र मंगलौर पुलिस के पास गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया।
कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के एसआई आशीष त्यागी, एएसआई दीपक मेहता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लापता की खोजबीन शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को खोजकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
शव बरामद करने वाली टीम में एसडीआरएफ से सागर कुमार, अजय, अमित चंद और होमगार्ड ज्योति सिंह, राजेश और ड्राइवर महिपत शामिल रहे।