अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने और फिर विवाह से इंकार करने वाले पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
मामला 30 जुलाई 2025 का है जब पीड़िता ने थाना श्यामपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर थाना फतेहपुर कोतवाली जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) ने उससे प्रेम संबंध बनाकर शादी का वादा किया। लेकिन बाद में शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई बार दबिश दी, लेकिन वह लगातार फरार रहा। इस पर न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी कराया गया और आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और 12 सितंबर 2025 को फतेहपुर बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) से रितेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर थाना फतेहपुर कोतवाली जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। जिसे गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज शर्मा – थानाध्यक्ष श्यामपुर, म0उ0नि0 अंजना चौहान, अ0उ0नि0 रणजीत सिंह चौहान, का0 राहुल देव और का0 अनिल रावत शामिल रहे।

