हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हरिद्वार नगर निगम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इतना ही नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव तक कर डाला और आरोप लगाया कि भाजपा ने बाहरी लोगों के वोट, हरिद्वार की वोटर लिस्ट में शामिल करके निकाय चुनाव जीता है। उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने मीडिया को बयान जारी कर कहा कि
“कांग्रेस पार्टी जब कोई भी चुनाव हारती है तो इसी तरह के मिथ्या आरोप लगाना शुरू कर देती है। पहले इन्होंने देश भर में ईवीएम मशीन पर आरोप लगाए और अब बैलेट पेपर से संपन्न हुए इन चुनाव में जब यह हरिद्वार नगर निगम का चुनाव हारे हैं। तब फर्जी वोटरों का आरोप लगाकर भाजपा को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता कांग्रेस की असलियत जानती है और इनको इसी तरह आने वाले हर चुनाव में सबक भी सिखाएगी।