डेस्क। उत्तराखंड में अब छात्र छात्राओं को पॉलीटेक्निक करने के बाद या पॉलिटेक्निक करने के साथ इंटर यानी 12 वी नहीं करनी पड़ेगी। अब पॉलीटेक्निक को 12वीं के बराबर माना जाएगा। इस फैसले से छात्र छात्राओं को बड़ी राहत मिली है।
दसवीं के बाद तीन साल की पॉलिटेक्निक करने वाले युवाओं को इंटर करने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें इंटर के समकक्ष माना जाएगा। सोमवार को कैबिनेट ने पॉलिटेक्निक करने वाले युवाओं की बड़ी मुश्किल हल कर दी।
कैबिनेट में शिक्षा की ओर यह प्रस्ताव आया था। 3 मार्च सोमवार को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस फैसले से अपनी शैक्षिक योग्यता बढ़ाने के इच्छुक छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। मालूम हो कि हाईस्कूल के बाद पॉलीटैक्निक करने वाले युवाओं को तीन साल की पढ़ाई के बाद अपनी शैक्षिक योग्यता बढ़ाने के लिए पहले इंटर मीडिएट करना पड़ता था। इसके बाद ही वे स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश ले सकते थे। पिछले काफी समय से युवा इस व्यवस्था में बदलाव की मांग कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था लागू होने पर युवा चाहेंगे तो अपने डिप्लोमा के आधार पर स्नातक कक्षाओं में प्रवेश ले सकेंगे।