उत्तराखंड। इस बार होली और जुमा एक ही तारीख को पड़ने पर प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कहीं किसी प्रकार की टकराव की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस लगातार मुस्लिम और हिन्दू समाज के लोगों के साथ बैठक कर रही है। दोनों समाज के संभ्रांत लोगों से शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
हरिद्वार के ज्वालापुर में मुस्लिम समाज ने आगे आकर नमाज का समय बढ़ा दिया है। अब मुस्लिम समाज के लोग होली वाले दिन दोपहर ढाई बजे जुमे की नमाज पढ़ेंगे। आपसी सौहार्द के लिए नमाज पढ़ने के समय में बदलाव कर दिया। जिसका हिन्दू समाज के लोगों ने भी स्वागत किया।

दरअसल ज्वालापुर में पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम और हिन्दू समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक बुलाई। मंगलवार शाम को बुलाई गई बैठक में sp सिटी पंकज गैरोला और ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा की अध्यक्षता में तथा कोतवाल प्रदीप बिष्ट व एसएसआई ज्वालापुर नितिन चौहान, बाज़ार व रेल चौकी प्रभारी* की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के पार्षद, दोनों समुदाय संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापार मंडल, मस्जिदों के इमामों आदि लोगो के साथ बैठक की गई। बैठक में रमजान माह और आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी व्यक्तियों से अपील की गई। बैठक में मौजूद समस्त व्यक्तियों को रमजान माह के दौरान मस्जिदों में निर्धारित स्थानों पर नमाज़ अता करने समय और आगामी होली पर्व पर आपस में किसी तरह का कोई वात विवाद न करें।

ट्रैफिक में किसी तरह का अवरोध न करने कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके लिए सहयोग की अपील की गयी। सभी को माह रमज़ान और आगामी होली पर्व का त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।