हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित इक्कड़ रेलवे फाटक पर देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। ताबड़तोड़ गोलियां चली और गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ नताशा सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक युवक का शव गांव पहुंचा तब ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। मौके पर मौजूद एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला और एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने ग्रामीणों को काफी समझाया। इस बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। महिलाएं भी सड़क पर बैठकर आरोपियों की मांग करती रहीं। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। तब जाकर ग्रामीण शव का दाह संस्कार कराने को राजी हुए।

बता दे कि देर रात रेलवे फाटक पर पूर्व ग्राम प्रधान विकास कुमार और जतिन चौधरी के गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। खूनी संघर्ष में विकास कुमार पक्ष के राजन नाम के युवक की मौत हो गई थी। जबकि खुद जतिन चौधरी घायल बताया जा रहा है जिसे पहले इलाज के लिए मेरठ ले जाया जा रहा था लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें रोककर एम्स अस्पताल भिजवाया। राजन भीम आर्मी से जुड़ा हुआ था इसलिए प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत संगठन के कई नेता गांव में डेरा जमाए हुए हैं। गांव के रविदास मंदिर में पंचायत भी हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक दाह संस्कार न कराने की मांग की जा रही है।
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं।