लंढौरा, हरिद्वार। हरिद्वार में लंढौरा कस्बे के सागर प्रजापति ने अग्निवीर टेक्निकल (डिप्लोमा मैकेनिकल) में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सागर का सपना भारतीय सेना में सेवा देना था, जो अब पूरा हो गया है। उनकी इस सफलता से परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।
बता दे कि सागर प्रजापति, पुत्र प्रदीप कुमार प्रजापति, ने 12वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक, रुड़की से मैकेनिकल ब्रांच में डिप्लोमा किया। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) से ‘सी’ सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया। वर्तमान में वह बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है। उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

पिता को मिल चुका है ‘बेस्ट टीचर अवार्ड’
सागर के पिता प्रदीप कुमार प्रजापति राजकीय आईटीआई हरिद्वार में ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2021 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा ‘बेस्ट टीचर अवार्ड’ और 2022 में विभागीय निदेशक द्वारा ‘उत्कृष्ट सम्मान’ से नवाजा जा चुका है। उनकी मां गृहिणी होने के साथ-साथ भारतीय डाक विभाग और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अभिकर्ता के रूप में कार्यरत हैं।

परिवार और गांव में जश्न का माहौल
सागर के सेना में चयन की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाइयां बांटकर सागर की उपलब्धि का जश्न मनाया। सागर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका सपना था कि वह सेना में जाएं और देश की सेवा करें। उन्होंने सभी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो तो सफलता अवश्य मिलती है।