लक्सर। गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम और लक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में छिपकर गौकशी कर रहे कासमपुर और संघीपुर के तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 120 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रात में जंगल में छिपकर कर रहे थे गौकशी –
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल हरिद्वार के निर्देश पर अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में लक्सर पुलिस और गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल में गौकशी कर रहे हैं। टीम ने तत्काल घेराबंदी की और मौके से तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इकबाल पुत्र घसीटा, जावेद पुत्र ताहिर और नफीस पुत्र शकावत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से गौकशी में संलिप्त थे और मौके पर ही गौमांस की बिक्री भी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 120 किलो गौमांस के अलावा धारदार हथियार, रस्सियां और अन्य गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम को सफलता –
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल पूरन दानू, कांस्टेबल प्रवीण सैनी, कांस्टेबल दीवान सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बृजकिशोर, कांस्टेबल पवन कुमार और मुख्य आरक्षी लखमीरा शामिल थे।
एसएसपी ने दी कड़ी चेतावनी –

एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि जिले में गौकशी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस सतर्क है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गौकशी हो रही हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।