अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार – शुक्रवार देर शाम अमात्रा रिसॉर्ट के समीप गंगा नदी में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज रावत ने टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की तलाशी के दौरान उसके कपड़ों से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर महिला की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया, “शव लगभग तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पहचान के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अब आस-पास के थानों और लापता लोगों के रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि महिला की पहचान की जा सके।”