हरिद्वार। हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जंगल में अवैध रूप से शिकार कर नीलगाय का मांस तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम आजम अली, इरशाद, फैसल और मोहब्बत है। पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से करीब 220 किलो नीलगाय का मांस, मांस काटने के उपकरण तथा स्वीफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। जिसमें आरोपी मांस का परिवहन कर रहे थे। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बीती शुक्रवार को चेकिंग के दौरान इस वाहन को रोका, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। पूछताछ और तलाशी लेने पर वाहन से प्रतिबंधित वन्य जीव नीलगाय का भारी मात्रा में मांस और मांस काटने के औजार बरामद हुए।
सीओ नताशा सिंह ने पुलिस टीम की तत्परता और सजगता की सराहना करते हुए कहा कि वन्य जीवों के अवैध शिकार और तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इनके तार किसी बड़े तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं। हरिद्वार पुलिस वन्यजीवों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। फिलहाल वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
आरोपियों के नाम पते –1. आजम अली, पुत्र इसरार अली, निवासी बड़ा बगड़, सुल्तानपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार, 2. इरशाद, पुत्र अशरफ अली, निवासी ढाब मोहल्ला, सुल्तानपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार, 3. फैसल, पुत्र इकबाल, निवासी बड़ा बगड़, सुल्तानपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार 4. मोहब्बत मलिक, पुत्र मिदा हसन, निवासी ढाब मोहल्ला, सुल्तानपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार
पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमल कान्त रतूड़ी, कांस्टेबल प्रदीप कन्नौजिया, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह और कांस्टेबल अनिल वर्मा शामिल रहे।