देहरादून। पहलगाम आतंकी हमला: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून में रह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। जिन इलाकों में कश्मीरी छात्र रहते हैं वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने शिक्षण संस्थानों और छात्रावासों के आसपास निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर कश्मीरी छात्रों को लेकर चल रही आपत्तिजनक बयानबाजी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साइबर सेल और खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है ताकि नफरत फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
एसएसपी ने कहा कि किसी भी छात्र को यदि कोई परेशानी होती है तो वह सीधे पुलिस से संपर्क कर सकता है। शिक्षण संस्थानों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा गया है। देहरादून के कई संस्थानों में बड़ी संख्या में कश्मीर मूल के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी उपद्रवियों ने छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। तब भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी।
अब दोबारा ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में पढ़ाई कर रहे सभी कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है।