हरिद्वार, 24 अप्रैल। जनपद हरिद्वार को नशे से मुक्त करने के लिए चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 200 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्की उर्फ विक्रांत है जो भूरनी खतिरपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 200 इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दे कि पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लक्सर क्षेत्र में लगातार टीमें गठित कर सघन चेकिंग और निगरानी की जा रही है। इसी के तहत पुलिस को यह सफलता मिली। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशीले इंजेक्शन कहां से लाया और किन लोगों को सप्लाई करता था। इससे पूर्व भी लक्सर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा गया था।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, उपनिरीक्षक मनोज गैरोला, उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, कांस्टेबल अरविंद चंदेल और कांस्टेबल प्रकाश चंद शामिल रहे।
हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी प्रकार की गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और नशा मुक्त समाज की दिशा में एक अहम कदम है।